दीपिका पादुकोण को हार्ट एरिदमिया तो नहीं? कितनी खतरनाक है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण, जानें सबकुछ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दीपिका पादुकोण को हार्ट एरिदमिया तो नहीं? कितनी खतरनाक है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण, जानें सबकुछ

MUMBAI. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। खबरें थी कि एक्ट्रेस को बेचैनी की शिकायत हो रही थी। अस्पताल में दीपिका के कई टेस्ट हुए हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस ठीक है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। इससे पहले जून महीने में भी दीपिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रही थीं। तब भी उन्हें दिल की धड़कन बढ़ने या हार्ट रेट बढ़ होनी की तकलीफ हुई थी। इस सब के बीच खबरें है कि कहीं दीपिका को अस्पताल में भर्ती करने के पीछे हार्ट एरिदमिया (Heart Arrhythmia) तो नहीं? 





pic





हार्ट एरिदमिया क्या है ये बीमारी? कितनी खतरनाक होती है ये बीमारी? इसके लक्षण क्या होते है। आइए आपको विस्तार में समझाते है। 





हार्ट एरिदमिया क्या है ये बीमारी?





अचानक हार्ट रेट बढ़ जाने को मेडिकल की भाषा में हार्ट एरिदमिया कहा जाता है। हार्ट एरिदमिया, हार्ट डिसऑर्डर है। इस बीमारी को हार्ट अटैक का एक सिम्पटम्स माना जाता है, इसमें हार्ट रेट असामान्य हो जाती है। हार्ट एरिदमिया दिल से जुड़ी एक बीमारी है,जिसमें दिल की धड़कनें एक दम से या तो बहुत तेज हो जाती है या फिर स्लो हो जाती है। डॉक्टर्स बताते है कि ये बीमारी इंसान को तब होती है, जब उसके दिल में इलेक्ट्रिकल इंपल्स सही तरीके से काम नहीं करते हैं। दिल की इलेक्ट्रिकल इंपल्स एक निर्धारित रास्ते से जाती हैं। यह सिग्नल हार्ट मसल्स की एक्टिविटी को कॉर्डिनेट करते हैं,ताकि दिल बहुत ही आसानी से खून को पंप कर सके। इन रास्तों या इलेक्ट्रिकल इंपल्स में दिक्कत आने की वजह से एरिदमिया की दिक्कत होती है। बताया जाता है कि यदि हार्ट एरिदमिया को शुरुआत में ना समझा जाए तो इससे हार्ट स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट होने के चांस बढ़ते है। 





हार्ट एरिदमिया के सिम्पटम्स







  • धड़कन का मिस हो जाना



  • गर्दन या सीने की नस में फड़फड़ाहट


  • तेज या स्लो हार्ट रेट


  • बेहोशी


  • अनियमित हार्ट रेट 


  • अचानक धुंधला दिखाई देना


  • सांस लेने में दिक्कत


  • सीने में दर्द 


  • थकान


  • अत्यधिक पसीना






  • pic





    हार्ट एरिदमिया होने के कारण 







    • हाई ब्लड प्रेशर



  • बुखार


  • डिप्रेशन 


  • शराब, तंबाकू का सेवन


  • जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज


  • जुकाम 


  • ज्यादा दवाई खाना


  • ज्यादा कॉफी पीना






  • कितना खतरनाक है हार्ट एरिदमिया?





    हार्ट एरिदमिया को शुरुआत में खतरनाक नहीं माना जाता है। लेकिन जब ये दिक्कत इंसान को दिमाग, फेफड़े, दिल तक जाने वाले खून के फ्लो में दिक्कत होने की वजह बन जाती हैं, तो ये बीमारी बहुत खतरनाक है। इससे जान के लिए खतरा भी साबित हो सकता है।





    pic





    क्या हार्ट एरिदमिया का से बचा जा सकता है? 





    जी हां, हार्ट एरिदमिया का से बचा जा सकता है। इसके लिए आपको







    • वजन को संतुलित बनाए रखना



  • मेडिटेशन


  • रिलैक्सेशन टेक्निक


  • शराब और सिगरेट आदि का सेवन न करना


  • तनाव मुक्त रहना 


  • फालतू दवाईयां न खाना



     




  • Deepika Padukone दीपिका पादुकोण Deepika Padukone News Deepika Padukone suffering from  heart arrhythmia deepika padukone heart rate deepika padukone heart rate increased Deepika Padukone Health news Deepika Padukone Health update